Thursday 9 November 2017

... डिगाने ...


मुझे आदत है दूर जाते अहसास भुलाने का,
मौसम बदलने और छोड़ जाते इंसानों का,
गुजरते वक़्त में रूठ के अहसान जाताना,
मंजिल दीखते ही मुड़ जाते बेईमानों का।।


पर गम नहीं इस बेरुखी का ज़माने की,
महसूस होती है कमी अब उस खजाने की,
मेरी बातों में ना जाने ऐसी क्या कमी थी,
कोशिश भी नाकाम उस ज़िद को मानाने की।।


लेकिन समझदारी है अक्सर सच्चाई अपनाने में,
छोटी-2 खुशियों से जीवन को सजाने में,
मुश्किल तो है सांस लेना भी इस डगर आके,
हरकत तो हमेशा होती ही है इंसान को डिगाने में।।


अब चुप रह और मुझे भी चुप रहने दे,
ये लहू भी चुपचाप यूँही अब बहने दे,
पहचान सके तो पहचान लाल रंग अब तो,
रोक दे या आदत है तुझे तो मुझे भी सहने दे।।

No comments:

Post a Comment